Landslide in Paudi, Uttarakhand | उत्तराखंड के पौड़ी में लैंडस्लाइड

2018-09-09 2

उत्तराखंड के पौड़ी से लैंडस्लाइड की खौफनाक तस्वीर सामने आई है. यहां देखते ही देखते पहाड़ का एक हिस्सा भरभरा कर सड़क पर गिर गिया....वीडियो में आप देख सकते हैं देखते ही देखते पहाड़ का हिस्सा ताश के पत्ते की तरह गिर गया. घटना के दौरान आसपास मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई. लैंडस्लाइड की चपेट में आने से रोडवेज बस बच गई... वर्ना बड़ा हादसा हो सकता था. ये तस्वीर पौड़ी के संतूधार मोटरमार्ग की है. प्रशासन सड़क से मलबे को हटाने में जुटा है.

Videos similaires